Daesh NewsDarshAd

कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद को लेकर मधेपुरा में तेजस्वी, नीतीश सरकार पर फिर बोला हमला..

News Image

Madhepura - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम मधेपुरा में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में शामिल होने आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधेपुरा परिसदन में मीडियाकर्मियों के साथ बात करते हुए कहा कि हम हर जिला में पंचायत से जिला स्तर के कार्यकताओं के साथ संवाद कर रहे हैं, और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को  दूर करने और उनकी सलाह को अमल मिलने का प्रयास कर रहे हैं.। इस समय बिहार भ्रष्टाचार का केन्द्र बन गया है। बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार दो अरब अपनी यात्रा पर खर्च कर रहे हैं। जनता का रुपए यात्रा पर खर्च करना क्या जरूरत थी.

कांग्रेस पार्टी से मतभेद पर तेजस्वी ने कहा है, हम सभी इंडिया गठबंधन के साथी एकजुट हैं। 2025 विधानसभा चुनाव में अगर मेरी सरकार बनेगी तो हम माई -बहिन योजना के तहत 2500 रूपए देने का घोषणा पत्र जारी किया है। मौके पर सिंहेश्वर विधानसभा के विधायक चन्द्रहास चौपाल ने कहा है कि तेजस्वी जी आज मधेपुरा आए हुए हैं। कार्यकर्ता के साथ संवाद कर रहे हैं, ये बहुत खुशी की बात है कि कार्यकर्ता से डायरेक्ट संवाद कर रहे हैं। 

रिपोर्टर :- दिवाकर कुमार दिनकर, मधेपुरा

Darsh-ad

Scan and join

Description of image