Daesh NewsDarshAd

तेजप्रताप यादव का बयान

News Image

 लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दे दिया है 

 उनसे पूछा गया कि बाबा बागेश्वर जी बोल रहे हैं कि जो को मैं नहीं आएगा वह देशद्रोही है इस पर तेज प्रताप ने कहा कि बाबा खुद देशद्रोही है 

 उन्होंने कहा कि आईआईटियन बाबा ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के साथ मैच में भारत हार जाएगा उन्होंने कहा कि वह ढोंगी है उसके बाद का कोई विश्वास नहीं है वह माता-पिता का चल नहीं करके चला आया आईआईटियन था. उन्होंने कहा कि जब कुंभ में आग लगा था इसका भविष्यवाणी उन्होंने पहले क्यों नहीं कर दिया

 उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर ने कहा है कि हिंदू राष्ट्र बनेगा इस पर तेज प्रताप ने कहा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई हम सब ह भाई-भाई 

 कुंभ में नहाने को लेकर उन्होंने कहा कि कुंभ में नहाने की क्या बात है अपने यहां गंगा नहीं है वहां भी नहा सकते हैं कुंभ मैं क्या हुआ यह सब नहीं देखा 

 बाबा बागेश्वर की इस बयान पर की जो कुंभ में भगदड़ में जो मारे उन्हें मोक्ष मिल गया इस पर उन्होंने कहा कि मोक्ष कहां मिलता है मोक्ष मिलता है गया में विष्णु देव मंदिर मे 

 नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने पर और उनको लेकर पोस्टर लगाए जाने पर उन्होंने कहा वह भी यंग है आना है आए हमें इसे क्या लेकिन जो लोग हैं वह लोग आना चाहते हैं तो अच्छी बात है

 प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे पर उन्होंने कहा कि उनके आने से क्या फायदा हुआ है कई बार प्रधानमंत्री अमित शाह है इससे बिहार को क्या मिल गया कुछ नहीं मिला उन्होंने कहा कि उनके सौगात से बिहार को क्या फायदा हुआ यह लोग आते हैं सिर्फ दंगा फसाद करने के लिए लोगों को लड़ने के लिए चुनाव आ रहा है इसीलिए आ रहे हैं बीच में कहां थे गायब हो गए थे

 भारत-पाकिस्तान मैच पर कहां की भारत को जितना चाहिए 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image