Join Us On WhatsApp
BISTRO57

तेजस्वी के द्वारा जेडीयू एमएलसी को नोटिस भेजने पर नीरज कुमार का बयान

Tejsvwi ke dwara jdu mlc ko notish bhejenge  pr Niraj Kumar

बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने लगाया था 


अब सैलरी घोटाला पर तेजस्वी यादव ने पलटवार कर दिया है 


तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार को 12 करोड़ 10 लाख का नोटिस भेज दिया है 


तेजस्वी यादव के नोटिस पर नीरज कुमार ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि 


हम अगर अपना और अपने भाई का भी संपत्ति बेच दें तो 12 करोड रुपए नहीं जोड़ पाएंगे 


नीरज कुमार ने कहा कि ना राधा को 9 मन घी होगा और ना राधा नाचेगी 



 उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार पर अगर कोई टिप्पणी करेगा तो उसका राजनीतिक पोस्टमार्टम कर देंगे.


नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामा में आप पर 11 मुकदमा दर्ज है 


आपको उस हालात का सामना करना पड़ता होगा जो कोर्ट की प्रक्रिया है *तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर

हो ऐसा दूर दिन हमारा नहीं रहा है


जो आप पर मैंने आरोप लगाया है उस पर मैं कायम हूं


आपको बताना होगा कि आपका चुनावी हलफनामा में दर्ज है कि जब आप विधायक नहीं थे तो आपकी मासिक आय 42395 रुपया था


जब तेजस्वी यादव विधायक हो गए तो आपका मासिक आय हो गया है 11812 रुपया 50 पैसा 


जबकि मूल वेतन है आज के डेट में विधायकों का ₹50000 है


 हम नोटिस से नहीं डरने वाले सुशील मोदी जी ने तो लिखा था लालू लीला


 हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं


 नीरज कुमार ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट तेजस्वी यादव के ऊपर लगा है 

तेजस्वी यादव अगर देश के नेता हैं तो 420 के आरोपी है 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp