बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सैलरी घोटाला का आरोप जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने लगाया था
अब सैलरी घोटाला पर तेजस्वी यादव ने पलटवार कर दिया है
तेजस्वी यादव ने नीरज कुमार को 12 करोड़ 10 लाख का नोटिस भेज दिया है
तेजस्वी यादव के नोटिस पर नीरज कुमार ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि
हम अगर अपना और अपने भाई का भी संपत्ति बेच दें तो 12 करोड रुपए नहीं जोड़ पाएंगे
नीरज कुमार ने कहा कि ना राधा को 9 मन घी होगा और ना राधा नाचेगी
उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार पर अगर कोई टिप्पणी करेगा तो उसका राजनीतिक पोस्टमार्टम कर देंगे.
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनावी हलफनामा में आप पर 11 मुकदमा दर्ज है
आपको उस हालात का सामना करना पड़ता होगा जो कोर्ट की प्रक्रिया है *तेजस्वी यादव पिता लालू यादव हाजिर
हो ऐसा दूर दिन हमारा नहीं रहा है
जो आप पर मैंने आरोप लगाया है उस पर मैं कायम हूं
आपको बताना होगा कि आपका चुनावी हलफनामा में दर्ज है कि जब आप विधायक नहीं थे तो आपकी मासिक आय 42395 रुपया था
जब तेजस्वी यादव विधायक हो गए तो आपका मासिक आय हो गया है 11812 रुपया 50 पैसा
जबकि मूल वेतन है आज के डेट में विधायकों का ₹50000 है
हम नोटिस से नहीं डरने वाले सुशील मोदी जी ने तो लिखा था लालू लीला
हम तो ठग ग्रंथ लिखने वाले हैं
नीरज कुमार ने कहा कि प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट तेजस्वी यादव के ऊपर लगा है
तेजस्वी यादव अगर देश के नेता हैं तो 420 के आरोपी है