नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा
मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा वही NDA अब उनके माता-पिता के 15 साल के शासन का दे रहा है दुहाई
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार चुनाव को देखते हुए अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुके है तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार में अपराध बढ़ रहा अपहरण बलात्कार जैसे मामले हर दिन सामने आ रहे 20 साल से एनडीए की सरकार है लेकिन अब आकलन आपको करना है। नीतीश सरकार आप लोग के काम के लायक नहीं मुझे भी मौका दीजिए, लंबी राजनीति करनी है, यकीन दिलाता हूं लॉ एंड ऑर्डर से कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा
तो वही कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा नीतीश सरकार भ्रष्टाचार और करप्शन के अफवाह फैलाकर 2005 में सरकार में आए थे और 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हुए हैं और भ्रष्टाचार जो है अब नीतीश कुमार के सरकार में शिष्टाचार हो गया है और लव इन ऑर्डर पूरी तरह से कलेप्स है पुलिस को भी लोग पीठ पीठ कर मार दे रहे हैं हर दिन हत्या बलात्कार लूट और डकैती होती है पुलिस भी अब अपने को सुरक्षित महसूस नहीं नीतीश कुमार के सरकार में कर रही है