तेजस्वी यादव के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किए जाने पर जनता दल ने तेजस्वी पर बड़ा हमला कर दिया है
जनता दल यु के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि संपत्ति सृजन का कलंक तो आपसे धुला नहीं. और आप राजनीति की गुगली फेंक रहे हैं लेकिन आपकी राजनीति की गूगली नहीं चलेगी नीतीश कुमार ने जो बिहार में विकास किया है आज बिहार का विकास दर कहां चला गया महिलाओं के लिए जो काम किया है उसके दूसरे राज्यों ने उसका प्रतिपालन किया है आपका झूठ पकड़ा गया है लोकसभा चुनाव में जनता ने आपको चार सीट दिया और बिहार विधानसभा में आपका बोरिया बिस्तर लपेट देगी