नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के यात्रा पर जमकर हमला किया था इस पर एक ट्वीट किया था
इस पर अभी जनता दल यु के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला कर दिया है तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जी आपकी पहचान अराजकता से है आपकी पहचान भ्रष्टाचार से है आपके माता-पिता के शासनकाल में क्या होता था यह सबको पता है
उन्होंने कहा कि आप मत बोलिए 472 करोड़ की पटना में जो संपत्ति है उसका जवाब दीजिए आपको यह बात पता है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए क्या किया है फिर आप नीतीश कुमार पर इस तरह का आरोप लगा रहे हैं यह बिहार की जनता को कहीं से स्वीकार नहीं होगा महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने जो किया यह सब को पता है इसीलिए कम से कम यह लज्जा तो रखी है कि नीतीश कुमार पर हमला मत कीजिए