Join Us On WhatsApp

पटना में दस प्रतिशत मतदान केंद्र होगा महिलाओं के हवाले साथ ही विदेशी एंबेसडर भी करेंगे दौरा, DM ने बताया 'क्या है मतदान की तैयारी...'

पटना में दस प्रतिशत मतदान केंद्र होगा महिलाओं के हवाले साथ ही विदेशी एंबेसडर भी करेंगे दौरा, DM ने बताया 'क्या है मतदान की तैयारी...'

Ten percent of polling stations in Patna will be reserved fo
पटना में दस प्रतिशत मतदान केंद्र होगा महिलाओं के हवाले साथ ही विदेशी एंबेसडर भी करेंगे दौरा, DM ने ब- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना के सभी 14 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान प्रक्रिया को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मामले को लेकर पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार हमलोग काफी चुनौतीपूर्ण तैयारी के साथ ही सफल मतदान के लिए तैयार हैं। पटना जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर कई टीमें बनाई गई है जो लगातार निगरानी और सुरक्षा व्यवस्थाएं संभालेंगी। हर थाना लेवल पर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति होगी साथ ही इस बार सभी बूथ पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहाँ सभी कर्मी महिला ही होंगी। पहली बार महिला संचालित कंट्रोल रूम बनाया गया है जबकि राजधानी पटना के 10 प्रतिशत बूथों का संचालन भी महिलाओं के हाथों में होगा। इसके साथ ही 49 युवा मतदान केंद्र, 14 मतदान केंद्र दिव्यांगजनों के द्वारा संचालित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पटना के कई बूथों पर हम बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को परिलक्षित करेंगे। गांधी मैदान में बड़ा रंगोली भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के दौरान कई देशों के अंबेसडर भी आ रहे हैं और वे राज्य के विभिन्न जिलों में बूथों पर घूम कर चुनाव की प्रक्रिया को समझेंगे। 

यह भी पढ़ें    -    निरहुआ ने खेसारी लाल का किया स्वागत, दी बड़ी नसीहत, चुनाव परिणाम को लेकर भी कह दी बड़ी बात....

जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने कहा कि मंगलवार को 6 बजे के बाद से कोई चुनाव प्रचार नहीं किया जायेगा। इसकी निगरानी के लिए 61 टीमें बनाई गई है जो कहीं से सूचना मिलने पर कार्रवाई करेंगी। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की कि हमलोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक मतदान हो सके साथ ही आपलोग भी अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और अपना मतदान जरुर करें। उन्होंने कहा कि SIR के बाद से हमने मतदान के लिए काफी तैयारियां की और उम्मीद है कि इसका असर बेहतर मतदान प्रतिशत के रूप में देखने को मिलेगा। चुनाव के प्रक्रिया का पूरा केंद्र बिंदु ही मतदाता हैं तो सभी लोग अपना वोट डालने जरुर बूथ तक पहुंचे। बूथ पर लोग निजी गाड़ियों से मतदान के लिए जा सकते हैं, हमारी पोलिंग पार्टियां रात भर बूथ पर रुक कर आपका अगले दिन इंतजार करते हैं।

जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम ने मोकामा और बाढ़ की स्थिति को लेकर कहा कि उस क्षेत्र को हमने सुपर जोन में रखा है। टाल इलाके में लगातार CAPF कैंप कर रहा है। हर इलाके में 50 चेकअप पॉइंट बनाये गए हैं और निगरानी रखी जा रही है। उस क्षेत्र में कोई भी असामाजिक तत्व विधि व्यवस्था भंग करने का अगर प्रयास भी करेंगे तो उनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। सुरक्षा बलों को पूरी स्वतंत्रता दी गई है और मैं समझता हूं कि लोगों के बीच भी सुरक्षा को लेकर विश्वास है। हमलोग अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए बेहतर व्यवस्था में मतदान संपन्न करवाएंगे। 

दिएम ने बताया कि जिले में कुल 262 लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाया गया है जबकि 30 कैदियों को बेउर जेल से दुसरे जेलों में ट्रांसफर किया गया है। चुनाव को लेकर लीगल हथियार भी जमा कराये गए हैं। हर तरह से कार्रवाई की जा रही है और मैं नहीं समझता हूं कि मतदान में कोई व्यवधान होगा

यह भी पढ़ें    -    थम गया चुनाव प्रचार का शोर, गुरुवार को कैद हो जायेगा 1314 उम्मीदवारों का भविष्य, वोटर ID के साथ ये पहचान पत्र भी होंगे मान्य...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp