Daesh NewsDarshAd

टेनिस के बादशाह जोकोविच का खौफनाक दावा, 'खाने में दी गई थी जहर'

News Image

टेनिस जगत के बादशाह कहे जाने वाले नोवाक जोकोविच को लेकर बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, उन्होंने ऐसा खौफनाक दावा कर दिया है, जिसके बाद हर कोई स्तब्ध रह गया है. नोवाक जोकोविच के मुताबिक, उन्हें खाने में जहर दिया गया था. जिससे स्पष्ट होता है कि, उन्हें कहीं ना कहीं जान से मारने की कोशिश की गई थी. नोवाक जोकोविच की माने तो, उन्होंने आरोप लगाया कि, 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट किए जाने से पहले उन्हें जहर दिया गया था. 

यह भी बताया कि, पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी का वीजा रद्द कर दिया गया था और कोरोना वायरस यानी कोविड-19 का टीका लगवाने से इनकार करने के कारण उन्हें देश से बाहर निकाल दिया गया था. इस दौरान उन्हें एक होटल में रखा गया और फिर उन्हें प्लेन में बिठाकर वापस भेज दिया गया. नोवाक जोकोविच ने GQ पत्रिका को से बताया कि, मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मुझे जहर मिला. जब मैं सर्बिया वापस आया तो मुझे कुछ पता चला. मैंने यह बात कभी किसी को सार्वजनिक रूप से नहीं बताई, लेकिन पता चला कि मेरे शरीर में 'भारी धातु' का स्तर बहुत अधिक था. मेरे शरीर में सीसा और पारा का स्तर बहुत अधिक था.

बता दें कि, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि इसकी वजह होटल का खाना था तो उन्होंने ने जवाब दिया कि, यही एकमात्र तरीका है. जोकोविच रविवार को सीजन के पहले ग्रैंड स्लैम इवेंट के शुरू होने पर 11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब और रिकॉर्ड-सेटिंग 25वें मेजर टाइटल के लिए उतरेंगे. उन्होंने जोर देकर यह भी बताया कि, 2022 के विवाद के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई लोगों से कोई शिकायत नहीं है. दरअसल, 12 महीने बाद वह मेलबर्न लौट आए, जहां उन्होंने खिताब जीता. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया या दुनिया के अन्य हिस्सों में जिन ऑस्ट्रेलियाई लोगों से मैं मिला हूं, उनमें से कई मेरे पास आए हैं और मेरे साथ किए गए व्यवहार के लिए मुझसे माफी मांगी है, क्योंकि उस समय वे अपनी ही सरकार से शर्मिंदा थे. मुझे लगता है कि सरकार बदल गई है और उन्होंने मेरा वीजा बहाल कर दिया है और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image