Nawada :- चोरों का आतंक नवादा जिला में बढ़ गया है. एक रिटायर्ड दरोगा और आभूषण के दुकान में चोरी की दो बड़ी वारदात हुई है. रिटायर दरोगा के घर में शादी की तैयारी हो रही थी जिसमें लाखों का जेवर खरीद कर रखा गया था, वही आभूषण के दुकान में भी 10 लाख के सामान की चोरी हुई है.
ये घटना नवादा नगर के वार्ड 3 गोनावां में रिटायर्ड दारोगा श्रवण कुमार का मकान में हुई है। हाल ही में मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना से सेवानिवृत हुए हैं। उनके घर को पिछले दिनों चोरों ने खंगाला दिया। उनके पुत्र ओंकार कुमार ने नगर थाना को दिए लिखित शिकायत में बताया है कि 13 जनवरी 25 को अपना घर बंद कर ससुराल जलालपुर गांव चले गए थे। 16 जनवरी को किराएदार उमाशंकर तिवारी अपने घर विदुपुर (वैशाली) से वापस लौटे। घर बंद था तो उन्होंने कॉल कर घर खोलने के लिए बुलाया।
जब ससुराल से पहुंचकर घर खोलने लगा तो ताला टूटा पाया। अंदर के सभी कमरे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। 13 भर सोना का गहना जिसमें कान की बाली 3, चेन 3, अंगूठी 5, कंगन 4 हाथ का सहित 50 हजार रुपए नकद चोरों द्वारा चोरी की गई है।नगर थाना को दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि ओंकार कुमार की बेटी की शादी की तैयारी घर में चल रही थी। 6 मार्च 25 को शादी होनी है। इस बीच चोरों ने बड़ा नुकसान पहुंचा दिया।
वहीं जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ नगर परिषद अंतर्गत राजगीर रोड में पूर्व विधायक अनिल सिंह के आवास के बगल में एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने बड़ी घटना का अंजाम दिया है . चोरी की वारदात का लाईव फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है .पुलिस बारीकी से जांच कर चोरों तक पहुंचने के लिए जुटी है . इस घटना से जिले के स्वर्ण व्यवसायियों समेत अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया है .बताते चले कि यह घटना फुटेज के अनुसार 03 की संख्या में रहे चोरों ने इस बड़ी चोरी की घटना का अंजाम दिया है . घटना की सूचना स्थानीय हिसुआ थाना की पुलिस को दी गयी ,तब घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस बारीकी से जांच में जुट गयी है .
ज्वेलरी दुकान संचालक मोहन वर्मा ने बताया कि यह घटना बीती रात्रि 02 बजे घटी है .उन्होंने कहा कि रोज के भांति रात्रि में हमने अपना दुकान बंद कर घर आ गया था .सुबह में हमें आसपास के लोगों के द्वारा मालूम चला कि दुकान का ताला काट दिया गया है और दुकान का शटर तोड़कर दुकान में चोरी हुई है .सूचना पर हम दुकान आकर देखें तो पुलिस को सूचना दिए .अनुमान है कि लगभग 10 लाख से ऊपर की ज्वेलरी को चोरों ने चोरी कर लिया है .
हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बारीकी से जांच कर रही है .वरीय अधिकारी को भी घटना की सूचना दी गयी है .घटनास्थल पर डीएसपी सदर-2, हिसुआ सर्किल इंस्पेक्टर ,थानाध्यक्ष समेत पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है साथ हीं फोरेंसिक टीम बुलाकर चोरों के फिंगरप्रिंट और सबूत निकालकर चोर तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है ,जल्द हीं घटनाक्रम का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
आपको बता दें कि हिसुआ थाना क्षेत्र के महज कुछ हीं दूरी पर घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोरी की इतनी बड़ी वारदात का अंजाम दिया गया है ,लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी .जिससे पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं.
नवादा से हिमांशु सिन्हा की रिपोर्ट