Breaking :- भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को बड़ा झटका लगा है. इस ऑपरेशन में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य मारे गए हैं और इसके चार नजदीकी सहयोगी भी मारे गए हैं. इसके बाद मसूद अजहर ने खुद बयान जारी कर कहा है कि अच्छा होता कि वह भी इस हमले में मारा जाता. मैं जिंदा क्यों बचा.
बताते चलें है कि मसूद अजहर को भारतीय एजेंसी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद कंधार विमान हाईजैक हुआ था और उसमें तीन आतंकियों में मसूद अजहर को भी भारत सरकार की तरफ से रिहा गया था. 1999 में रिहा होने के बाद मशहूर अजहर लगातार भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था और उसके लिए वह ट्रेनिंग कैंप चल रहा था. भारत सरकार ने कई बार मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग पाकिस्तान से कई बार की थी लेकिन मसूद अजहर को पाकिस्तान में लगातार हर तरह की सुविधा मिल रही थी और वह भारत के खिलाफ आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए काम कर रहा था.