गया जी: गया जी पितृपक्ष मेला से पहले चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पितृपक्ष मेला को लेकर बिहार पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसी भी सतर्क हैं। तभी तो पितृपक्ष मेला से एन पहले गया जी से एक आतंकवादी गिरफ्तार किया गया। अमृतसर स्वर्ण मंदिर पर ग्रेनेड हमला के मुख्य आरोपी को NIA की टीम ने गया जी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर जिला के बटाला के कादियां भैनी बांगर गांव निवासी शरणजीत कुमार उर्फ सन्नी के रूप में की गई है।
NIA से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी की भूमिका अमृतसर स्वर्ण मंदिर पर ग्रेनेड हमला में थी। उसने ही हमले की साजिश रची थी साथ ही दो बाइक सवार हमलावर ग़ुरसिदक सिंह और विशाल गिल को हथियार मुहैया कराई थी। NIA की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ये लोग विदेशों में बैठे अपने आका के इशारों पर काम करते हैं। फिलहाल NIA की टीम गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।