Desk:- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों के खिलाफ बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें एक पर्यटक के मौत हो चुकी है जबकि 12 पर्यटक एवं अन्य लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वाले पर्यटक कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो अपने परिवार के साथ यहां घूमने आए थे. आतंकवादियों ने नाम पूछ-पूछ कर गोली मारी है. घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और सैनिक बलों की टीम मौके पर पहुंची है और आतंकवादियों की खोजबीन में लगी है.एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बंदूकधारियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए.
इस बीच से सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्हें जम्मू कश्मीर जाने के लिए कहा है. पीएम मोदी से बात करने के बाद गृह मंत्री जम्मू कश्मीर पहुंचने वाले हैं वह वहां अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.
वही इस घटना की सत्ताधारी और विपक्षी दलों के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. मृतक के परिवार प्रति संवेदना जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने की बात कही है.
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि आतंकवाद के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने नागरिकों पर हुए हमलों की निंदा की और कहा कि वह तुरंत श्रीनगर वापस जा रहे हैं. अब्दुल्ला ने कहा, "मैं हैरान हूं. हमारे विजिटर्स पर यह हमला घृणित है. इस हमले के अपराधी जानवर, अमानवीय और घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और मामले की गहन जांच की मांग की. मुफ्ती ने कहा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं. ऐसी हिंसा अस्वीकार्य है और इसकी निंदा की जानी चाहिए."