Gaya - बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की जीत हुई है और जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे और राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव की करीब 20 हजार मतों से हार हुई है. इस जीत के बाद मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव ने कहा कि 35 सालों का किला ढ़ह गया है.
मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रॉकी यादव ने कहा कि लोगों का समर्थन हमारा विश्वास के बदौलत थी जनता ने अपार समर्थन देकर जीत दिलाई है। हमारी पार्टी और परिवार ने किसी के साथ छल नहीं किया है। इसी का नतीजा है कि जनता ने विश्वास जताया। लोगों में डर बनाकर झूठ राजा बनाकर अपना राज करने का काम कर रहे थे वह अब ढ़ह गया है। लेकिन जनता सब जान रही थी, सही मौका पर ही सही जनता ने जवाब दिया है। जनता के डिमांड पर ही हमारे माता मनोरमा देवी को कैंडिडेट बनाया गया था।
बताते चलें कि बेलागंज सीट से 1990 से सुरेंद्र यादव लगातार जीत रहे थे. बीच में जब वे जहानाबाद के सांसद चुने गए थे तो उपचुनाव में राजद से ही महेश यादव ने जीत दर्ज की थी. यानी 1990 से 2024 के लोकसभा चुनाव तक यहां आरजेडी का कब्जा रहा था लेकिन इस उप चुनाव में राजद और सुरेंद्र यादव का किला ढह गया है यहां से जदयू प्रत्याशी के रूप में मनोरमा देवी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.