Join Us On WhatsApp

दिल्ली पहुंचे BJP के नए 'बॉस', कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, मिल सकते हैं...

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद नितिन नबीन दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में कार्यकर्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. नितिन नबीन...

The BJP's new 'boss' has arrived in Delhi.
दिल्ली पहुंचे BJP के नए 'बॉस', कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, मिल सकते हैं...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: बिहार सरकार में मंत्री और भाजपा के नए बॉस राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं। पार्टी मुख्यालय में नए बॉस मिल कर उन्हें बधाई देने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। दिल्ली में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। बताया जा रहा है कि नितिन नबीन पार्टी कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अन्य वरीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा के बाद देश भर से उन्हें बधाई आनी शुरू हो गई। सोमवार को उन्होंने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में जा कर पूजा अर्चना की और फिर अपने पिता स्व नवीन सिन्हा पार्क में जा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद नितिन नबीन दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया और फिर वे पार्टी मुख्यालय पहुंचे।

यह भी पढ़ें       -   राहुल गांधी अपनी पार्टी को लेकर भी चले जाएँ जर्मनी शायद कुछ.., नीतीश के मंत्री ने निशांत को लेकर भी कही बड़ी बात...

बता दें कि नितिन नबीन भाजपा के अब तक के सबसे युवा नेता हैं जिन्हें पार्टी का कमान सौंपा गया है इसके साथ ही वे बिहार ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत के पहले नेता हैं जिन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। नितिन नबीन राजधानी पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से पांचवीं बार विधायक चुने गए हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री भी रहे हैं जबकि वे मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रभारी की भूमिका भी निभा चुके हैं। इन दोनों राज्यों में पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की थी जिसके बाद से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा तेज हो गई थी लेकिन यह बात किसी ने नहीं सोचा था कि नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें       -   जमुई में अपराधियों ने घर में घुस 2 घंटे तक मचाया उत्पात, लूट लिए करीब 60 लाख रूपये मूल्य के...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp