नई दिल्ली: केंद्र सरकार में सत्ताधारी दल भाजपा के नए कार्यकारी अध्यक्ष का दिल्ली में भव्य स्वागत किया गया और उसके बाद उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान भाजपा मुख्यालय में भारी संख्या में कार्यकर्त्ता और नेता मौजूद रहे।
बता दें कि रविवार को इस बात की घोषणा पार्टी की तरफ से की गई थी कि भाजपा के संसदीय बोर्ड ने नितिन नबीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इस खबर के बाद राज्य में ख़ुशी का माहौल हो गया और देश भर से नेता नितिन नबीन को बधाई देने लेगे। सोमवार के अहले सुबह नितिन नबीन पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर अपने पिता नविन सिन्हा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए।
दिल्ली में नितिन नबीन का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। उम्मीद जताई जा रही है कि नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाई को हासिल करेगा। बता दें कि नितिन नबीन मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं और उनके नेतृत्व में पार्टी ने उन राज्यों के चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें - बैंककर्मी के घर में 6 महीने के अंदर दूसरी बार चोरों ने किया हाथ साफ, उड़ाए लाखों के सामान...