Join Us On WhatsApp

बिहार के उभरते कलाकारों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, अब कला के प्रदर्शन करने के लिए...

पेंशन, इलाज, पढ़ाई और वाद्ययंत्र, बिहार सरकार की नई योजना से कलाकारों की बदलेगी ज़िंदगी। कलाकारों के कल्याण के लिए पेंशन योजना के साथ कलाकार पेंशन कोष लागू। संगीत वाद्ययंत्र खरीदने के लिए भी मिलेगी राशि

The Bihar state government gives a big gift to emerging arti
बिहार के उभरते कलाकारों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, अब कला के प्रदर्शन करने के लिए...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार सरकार ने राज्य के कलाकारों के कल्याण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पूर्व से लागू कलाकार पेंशन योजना के बाद अब प्रदेश के उभरते कलाकारों के लिए भी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि कलाकारों के लिए कलाकार कल्याण कोष लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत बिहार के कलाकारों को पेंशन के साथ-साथ भारत एवं विदेशों में कला प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा गंभीर बीमारी की स्थिति में दो लाख रुपये तक का मेडिकल अनुदान, उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता तथा संगीत वाद्ययंत्रों की खरीद हेतु भी अनुदान राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

योजना का लाभ लेने के लिए बिहार के प्रदर्शन एवं दृश्य कलाकार कला एवं संस्कृति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही योग्य कलाकार अपने संबंधित समाहरणालय स्थित विकास भवन में जाकर ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें     -       अब कचरा फेंकना कर दीजिये बंद इससे आपकी होगी कमाई, बिहार के इस गांव में हो रही खरीदारी...

पंजीकरण के लिए कला क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव अनिवार्य

कला एवं संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि इसका लाभ लेने के लिए कलाकार को अपने संबंधित कला क्षेत्र में कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना अनिवार्य है। पंजीकरण के दौरान कलाकारों को आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जन्म एवं आयु प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, अनुभव प्रमाण पत्र तथा कला से जुड़े फोटो एवं वीडियो साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि पात्र कलाकार आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से कलाकार पेंशन योजना का आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, इच्छुक कलाकार विभागीय कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें     -       डिप्टी सीएम विजय सिन्हा दिखे गजब तेवर में, कहा 'काम नहीं करने वाले अधिकारियों की सीधे होगी छुट्टी...'

सरकारी कार्यक्रम में भी हुनर दिखाने का मिलेगा मौका

कला एवं संस्कृति विभाग की कलाकार पेंशन योजना के तहत बिहार के किसी भी विधा के ऐसे कलाकार, जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक है, इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। पेंटिंग, संगीत, लेखन सहित विभिन्न कला क्षेत्रों से जुड़े कलाकार इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण के माध्यम से कलाकारों को बिहार सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में अपनी कला एवं प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर भी मिलेगा। इसके लिए कलाकारों को राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट bihargov.in पर जाकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आवेदन के दौरान कलाकार को अपने कला क्षेत्र से संबंधित किसी वरिष्ठ कलाकार का संदर्भ पत्र अथवा किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी अनुशंसा पत्र, कलाकार का नवीनतम फोटो, कला प्रदर्शनी से संबंधित फोटो एवं वीडियो साक्ष्य, अनुभव प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें     -       भोजपुरी के शेक्सपियर 'भिखारी ठाकुर' की जयंती पर पहुंचे राज्यपाल, लोगों ने कर दी ये मांग....


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp