पटना: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में अभी तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है लेकिन पार्टियों ने उम्मीदवार को टिकट बांटना शुरू कर दिया है। एक तरफ राजद ने 50 से अधिक उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है तो दूसरी तरफ सीपीआई एमएल ने भी मंगलवार को 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।अब मंगलवार की देर शाम सीपीआई ने भी 6 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
सीपीआई ने बेगूसराय के तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह और बखरी सुरक्षित सीट से सूर्यकांत पासवान को रिपीट किया है तो बछवाड़ा से अवधेश राय, बांका से संजय कुमार, हरलाखी से राकेश कुमार पांडेय और झंझारपुर से राम नारायण यादव को टिकट देने की घोषणा की है। इसके साथ ही पार्टी ने गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजपाकर सुरक्षित, केसरिया, चनपटिया तथा बिक्रम सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है और महागठबंधन से सहमति के बाद उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने की बात कही है।
बता दें कि महागठबंधन में विधानसभा सीटों को लेकर अब तक बात नहीं बनी है क्योंकि कुछ ऐसी सीटें हैं जहां कांग्रेस के साथ ही अन्य कई दल भी अपना दावा ठोक रही हैं। बछवाड़ा विधानसभा सीट भी इन विवादित सीटों में से एक है जहां कांग्रेस युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास को उतारना चाहती है इधर सीपीआई ने अवधेश राय को टिकट देने की घोषणा कर दी।