गया जी: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्किहार में शनिवार को दिनदहाड़े झपटमारी की घटना सामने आई है। कुर्किहार के अरैयाडीह निवासी 60 वर्षीय हरिद्वार यादव से बाइक सवार उचक्कों ने 62 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित की बहू ट्विंकल कुमारी पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालित करती हैं। उन्होंने अपने ससुर हरिद्वार यादव को चेक के माध्यम से पैसा निकालने वजीरगंज पुरा स्थित मुख्य शाखा भेजा था।
पीड़ित हरिद्वार यादव ने बताया कि वे नियमित रूप से सीएसपी केंद्र के लिए बैंक से रुपये निकालते रहते हैं। शनिवार को भी वे तय प्रक्रिया के अनुसार बैंक से पैसा निकालकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके कुर्ते के पीछे टमाटर की चटनी डाल दी। उन्होंने इसे सामान्य घटना समझते हुए वहीं साफ किया और घर जाने के लिए ऑटो में बैठ गए। घर के पास ऑटो से उतरते ही अचानक बाइक पर सवार दो उचक्के उनके पास आए और झपट्टा मारकर रुपये से भरा थैला ले भागे। घटना के बाद शोर मचाने पर परिजन और स्थानीय लोग पीछे दौड़े, लेकिन उचक्के पकड़े नहीं जा सके।
यह भी पढ़ें - अपराधियों के विरुद्ध STF की कार्रवाई लगातार जारी, पटना के कुख्यात को कोलकाता से तो वैशाली...
पीड़ित के पुत्र रविराज ने बताया कि पीछा करने पर आरोपितों ने पुरा रेलवे गुमटी के बंद होने का फायदा उठाया। वे चोर पोल के नीचे से बाइक निकालकर तेज रफ्तार में जान जोखिम में डालते हुए वजीरगंज की ओर फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित संचालिका टिंकल कुमारी ने वजीरगंज थाना में आवेदन देकर पूरी वारदात की जानकारी दी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उचक्कों की पहचान के लिए तकनीकी जांच भी की जा रही है। पुलिस टीम संभावित मार्गों पर छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से आम लोगों में दहशत व्याप्त है। वे पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार शीघ्र ही मामले का खुलासा कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - शनिवार को भी राज्य में खूब चला बुलडोजर, हाजीपुर में तो अधिकारी के साथ भिड़ गया दुकानदार फिर...