पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सासु मां का शुक्रवार की शाम निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थी और लंबे समय से बीमार चल रही थी। बीती शाम उन्होंने राजधानी पटना के IGIMS में अंतिम साँस ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सासु मां की निधन की खबर सुन पार्टी समेत राज्य के कई अन्य वरीय नेता पहुंचे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सासु मां विद्यावती देवी के निधन के बाद पार्टी के नेता अशोक चौधरी, सीएम के पुत्र निशांत कुमार, पार्टी महासचिव मनीष वर्मा समेत कई अन्य लोग पहुंचे। इसके साथ ही सीएम के अन्य परिजन एवं समर्थक भी पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार राजधानी पटना के बांस घाट में किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - बिहार के पुलिसकर्मी के परिवार के लिए बड़ा एलान, गृह मंत्री सम्राट चौधरी की घोषणा से...