Join Us On WhatsApp

वर्दी पहन कर अगर करेंगे ये काम तो खत्म होगी नौकरी और जायेंगे जेल, DGP ने पुलिसकर्मियों को दी दो टूक चेतावनी...

बीते दिनों राज्य में दो घटनाओं ने बिहार पुलिस की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा किया जिसके बाद अब बिहार पुलिस के मुखिया ने अपने ही कर्मियों को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने दोनों घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक के आरोपी जेल जा चुके हैं जबकि दूसरे मामले में...

The DGP issued a stern warning to the police officers...

पटना: बीते दिनों बिहार में दो घटनाओं ने बिहार पुलिस की छवि धूमिल कर दी थी। इन मामलों के सामने आने के बाद लोग बिहार पुलिस और कर्मियों पर सवाल उठाने लगे थे। हालांकि इस मामले में विभाग ने कार्रवाई की और सभी आरोपी पुलिस अधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज भी किया गया लेकिन पुलिस की छवि बनाये रखने के लिए डीजीपी विनय कुमार ने बड़ा बयान दिया है।

बिहार पुलिस के डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि बीते दिनों गया जी में जीआरपी और लालगंज थाना की पुलिस टीम की वजह से पुलिस पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन मैं यह आश्वस्त करता हूं कि चाहे वह कोई वर्दीधारी हो या आम आदमी, अगर अपराध करेंगे तो फिर उनके विरुद्ध कार्रवाई निश्चित है। गया जी मामले के आरोपी सभी पुलिसकर्मी जेल जा चुके हैं जबकि लालगंज वाले मामले में भी FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द ही सभी पुलिसकर्मी जेल जायेंगे। इस मामले में CID भी छानबीन कर रही है और आरोपियों के पीछे लग चुकी है, हमने सभी को बर्खास्त करने का निर्देश भी दे दिया है।

यह भी पढ़ें      -      दिल्ली में पिता लालू से मिले तेज प्रताप, पढ़ें क्या बातचीत हुई, कोर्ट में भाई तेजस्वी से भी....

डीजीपी विनय कुमार ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि कुछ एक दो पुलिसकर्मी ऐसे हैं जो आभूषण या रूपये देखकर थोड़ा विचलित हो जाते हैं लेकिन ऐसे लोगों को हम बख्शने वाले नहीं हैं। वर्दी पहन कर अगर किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल होंगे तो उनकी नौकरी तो जाएगी ही वे खुद भी जेल जायेंगे। इस मामले हम कोई ढिलाई नहीं कर सकते हैं, हमारे लिए सब एक हैं और अपराध पर नियंत्रण लाना हमारी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें      -      बिहार में एक बार फिर कई IAS किये गए इधर से उधर, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रही...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp