वैशाली: वैशाली के सराय थाना में पदस्थापित शहीद सिपाही अमिता बच्चन की प्रतिमा का अनावरण डीजीपी विनय कुमार ने थाना के नवनिर्मित परिसर में किया। इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शहीद सिपाही अमिता बच्चन की पत्नी कोमल कुमारी को सिपाही पद पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया है। इस दौरान डीजीपी के साथ तिरहुत क्षेत्र के DIG जयंत कांत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सराय के द्वारा की गई तथा संपूर्ण कार्यक्रम में सराय क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन एवं पुलिस पदाधिकारी/कर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम शहीद के अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा एवं बलिदान को चिरस्मरणीय बनाने का प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले जांबाज पुलिसकर्मियों के प्रति गहरा सम्मान एवं श्रद्धांजलि देते हुए कर्तव्यों की याद दिलाई। उन्होंने आमजनों से भी पुलिस के प्रति सम्मान, सहयोग और विश्वास बनाये रखने की अपील की।
यह भी पढ़ें - मंथन 2025 का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा 'आपलोगों से राज्य को है बड़ी उम्मीद...
बता दें कि अक्टूबर 2023 में मुजफ्फरपुर - हाजीपुर एनएच पर सुरज चौक के समीप वाहन जांच के लिए रोकने के दौरान अपराधियों ने एक सिपाही पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हमले में सिपाही अमिता बच्चन की मौत हो गई थी। हालांकि घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने भी अपराधियों को खदेड़ कर एनकाउंटर में मार गिराया था। शहीद सिपाही अमिता बच्चन मुंगेर के रहने वाले थे और वैशाली के सराय थाना में पदस्थापित थे
यह भी पढ़ें - अगर आपने ट्रैफिक नियमों का किया उल्लंघन तो अब हो जायेंगे इस कार्रवाई के शिकार, परिवहन विभाग ने...