पटना: राजधानी पटना में स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को हुए हंगामा और मारपीट मामले का पटना डीएम ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को डीएम एसएसपी के साथ पटना एयरपोर्ट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारी एवं कर्मियों को भी कई अहम् निर्देश दिए। डीएम ने पार्किंग एरिया में एक सब इंस्पेक्टर के साथ ही तीन कांस्टेबल की नियुक्ति की है। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल के पास मारपीट की घटना काफी गंभीर है। एयरपोर्ट पर ऐसा नहीं होना चाहिए, इससे छवि खराब होती है। इस मामले में स्थानीय ठाना में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके ली पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि पटना एयरपोर्ट सार्वजनिक परिवहन का एक महत्वपूर्ण स्थल है। इस क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए योजना बनाई गयी है। निर्धारित मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी से समन्वय रखा जा रहा है। उनके अनुरोध पर अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई है।
यह भी पढ़ें - खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी ने ली RJD की सदस्यता, कौन लड़ेंगे चुनाव के जवाब में कहा...
एक ट्रैफिक सब-इन्सपेक्टर एवं तीन सिपाही को पार्किंग के पास तैनात किया गया है। मल्टी-लेवल कार पार्किंग में गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा है। सारी गाड़ियाँ जो पार्किंग में लगती हैं वे वहीं पर रूक जाएगी। गाड़ियाँ पार्किंग से एक-एक कर निकाली जाएगी। एयरपोर्ट के सामने की कोरिडोर में गाड़ियाँ नहीं रूकेंगी। गाड़ियों के लिए जो निर्धारित स्थान है उसी में सभी गाड़ी रहेगी। अनावश्यक तौर पर लोगों का इस परिसर में प्रवेश सख्ती से रोका जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में ऐसी घटनाओं से राज्य की छवि खराब होती है। ऐसी घटनाओं को करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एयरपोर्ट प्रशासन से समन्वय रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है।
यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी की डूबेगी नाव या होगा बेरा पार? दो बार टाला प्रेस कांफ्रेंस अब तक नहीं बनी है सीट शेयरिंग पर बात....