 
                        पटना" विधानसभा चुनाव के दौरान गुरुवार को जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या सियासी मुद्दा बन चुकी है। इस मामले में एक तरफ जहां जन सुराज समर्थक पियूष प्रियदर्शी, मृतक दुलारचंद के परिजन समेत अन्य लोगों ने पूर्व बाहुबली विधायक एवं जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है तो दूसरी तरफ अनंत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह पर साजिश का आरोप लगाया है। अब तक इस मामले में सूरजभान सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कुछ भी नहीं कहा है।
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि राजनीति में इस तरह की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। इस समय चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा दांव पर है और उसे उपयुक्त कार्रवाई करनी चाहिए। सूरजभान सिंह ने कहा कि यह घटना सिर्फ मोकामा और बिहार के लिए नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में देश के लिए श्रम की बात है। पूरी दुनिया देख रही है कि बिहार में चुनाव के दौरान संविधान, कानून और आचार संहिता का किस तरह से उल्लंघन किया जा रहा है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूँ कि इस संबंध में जल्द से जल्द संज्ञान ले और उच्चस्तरीय जांच कराये।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव की शवयात्रा के दौरान पत्थरबाजी, कई गाड़ियों के शीशे टूटे...
सूरजभान सिंह ने कहा कि अगर चुनाव आयोग इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो यह उसकी विफलता होगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में इस तरह की घटनाओं का स्थान नहीं है और यह नहीं होना चाहिए। वहीं उन्होंने अनंत सिंह के द्वारा उनके ऊपर साजिश रचने के आरोपों पर कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि इससे हमें मतलब नहीं है कि कौन क्या बोलता है।
यह भी पढ़ें - दुलारचंद यादव हत्याकांड: इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल, भारी सुरक्षा के बीच शव...