Daesh NewsDarshAd

राजभवन के असिस्टेंट इंजीनियर की बेटी की शादी में पहुंचे राज्यपाल, परिवार के साथ ही गांव वाले हुए खुश..

News Image

Jahanabad - बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर एक शादी समारोह में भाग लेने जहानाबाद जिले के काको प्रखंड के तेज बीघा गांव पहुंचे.

मिली जानकारी के अनुसार  राजभवन में असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत धीरेंद्र मोहन की पुत्री की कल शादी होनी है। आज मड़पच्छादनी के मौके पर राज्यपाल पहुंचे ।इस मौके पर वे रामर्चा पूजा में भी शामिल हुए।धीरेंद्र मोहन के पिताजी  महेंद्र शर्मा ने बताया कि राज्यपाल महोदय के आने से गांव  में खुशी की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि हम लोग गांव वासी आज काफी खुश हैं कि महामहिम हमारे गांव में पधारे हैं धीरेंद्र मोहन के परिवार द्वारा राज्य पाल महोदय को अंग वस्त्र देकर विश्व सम्मानित किया।

राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किया गया था। विभिन्न चौक चौराहा पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी एसपी अरविंद प्रताप सिंह कार्यक्रम के स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। पुलिस द्वारा राज्यपाल को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image