Join Us On WhatsApp

राज्यपाल ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से की मुलाकात, प्रशांत किशोर को अनशन खत्म करने के लिए निवेदन करने को कहा..

The Governor met the BPSC candidates and asked them to reque

Patna -जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर 2 जनवरी से लगातार आमरण अनशन पर हैं। इस दौरान BPSC छात्रों का शिष्टमंडल आज दोपहर बिहार के राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा। शिष्टमंडल में 12 छात्र शामिल थे वहीं जन सुराज अध्यक्ष मनोज भारती भी छात्रों के साथ छात्रों की मांग लिए राज्यपाल से मिले। बाहर निकलते ही उन्होंने मीडिया से संवाद किया और बताया कि राज्यपाल जी से 12 सदस्यों का शिष्टमंडल मिला और जिसमें से सुभाष ने सभी छात्रों की मांगों को राज्यपाल के सामने रखा। 


छात्र शिष्टमंडल सदस्य सुभाष ने बताया कि राज्यपाल जी ने हमे करीब 40 –45 मिनट का समय दिया और हमारी सारी बातें सुनी। हमारी मांगो को धैर्यपूर्वक सुना और आश्वस्त भी किया है कि संवैधानिक दायरे में रहते हुए, संबंधित अधिकारी तक यह मामला पहुंचाया जाएगा और उम्मीद रखिए कि आगे न्याय जरूर होगा


राज्यपाल आरिफ मोहम्मद ने प्रशांत किशोर की तबियत पर भी चिंता जताई। पिछले 12 दिनों से प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे हुए हैं, राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि आपलोग निवेदन करिए कि प्रशांत किशोर अपना अनशन खत्म कर दें क्योंकि स्वास्थ्य से बढ़ कर कुछ भी नहीं है। वहीं राज्यपाल ने छात्रों से यह भी कहा है कि प्रशांत जी का अनशन और छात्रों की मांगों को एक दूसरे से अलग रखिए, कोशिश कीजिए उनके अनशन को खत्म करवाने का छात्रों की मांगों के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखकर भेज रहें हैं।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp