Join Us On WhatsApp

राज्यपाल ने 359वें प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में लिया गुरु गोविन्द सिंह जी का आशीर्वाद

बिहार के राज्यपाल ने 359वें प्रकाश पर्व पर पटना साहिब गुरु घर में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें श्रोपां से सम्मानित किया और उन्होंने गुरु का प्रबचन सुना।

The Governor took blessings of Guru Gobind Singh Ji at Patna
राज्यपाल ने 359वें प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में लिया गुरु गोविन्द सिंह जी का आशीर्वाद- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के राज्यपाल ने आज 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पटना साहिब गुरु घर का दौरा किया और श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल के आगमन पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें श्रोपां (सम्मान स्वरूप वस्त्र) से सम्मानित किया। गुरु घर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने गुरुद्वारे के शांत वातावरण का अनुभव किया और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ मिलकर इस धार्मिक अवसर का महत्व साझा किया। उन्होंने गुरु घर में बैठकर गुरु महाराज का प्रबचन भी सुना, जिसमें सेवा, भक्ति और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई।

यह भी पढ़ें: पटना मेडिकल कॉलेज में नर्सों का बवाल, वेतन कटौती पर हड़ताल की धमकी!

इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य और स्थानीय सिख समुदाय के लोग भी उपस्थित थे। उन्होंने राज्यपाल का स्वागत किया और उन्हें प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी अपने भाव प्रकट किए और गुरु महाराज के विचारों से प्रभावित होने की अनुभूति साझा की। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी के आदर्श आज भी समाज को नैतिकता, धैर्य और साहस के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गुरु महाराज के बताए मार्ग का अनुसरण करें और समाज में भाईचारा एवं मानवता के मूल्यों को बढ़ावा दें। भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच यह अवसर समाज के हर वर्ग के लिए एक सीख और प्रेरणा का स्रोत बन गया। पटना साहिब में आज का दिन श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।

यह भी पढ़ें: भीड़तंत्र या लोकतंत्र? डिप्टी CM की जनता दरबार शैली पर राजस्व संघ की आपत्ति

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp