जहानाबाद: जहानाबाद में चंद पैसे के लेनदेन की वजह से एक सब्जी विक्रेता की हत्या का मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा है। हत्या के विरोध में शनिवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जहानाबाद में कैंडल मार्च निकाला। महागठबंधन कार्यकर्ताओं का मार्च हॉस्पिटल मोड से शुरू हो कर अरवल मोड तक पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने मृतक सब्जी विक्रेता को श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मांग की कि हत्या के आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। लोगों ने कहा कि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक हत्यारोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस दौरान राजद के मखदुमपुर विधायक सतीश दास ने कहा कि सत्ता के गलियारों में घूम रहे अपराधियों ने दिनदहाड़े यह हत्या की और सरकार व पुलिस अब तक नाकाम रही है। माले के घोसी विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा कि सत्ता-संपोषित अपराधियों द्वारा यह घटना अंजाम दी गई और गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन तेज होगा। राजद नेत्री आभा रानी ने कहा कि यह घटना बिहार सरकार के लिए चुनौती है और सुशासन की पूरी असफलता को उजागर करती है। सांसद प्रतिनिधि धर्मपाल सिंह यादव और राजद के रमेश यादव ने भी कहा कि 5 रुपये के लिए हुई इस हत्या में शामिल हत्यारे की गिरफ्तारी न होना यह दर्शाता है कि बिहार में सत्ता संचालन में गंभीर विफलता है