Join Us On WhatsApp

HAM प्रत्याशी पर हमला मामले में महागठबंधन ने किया प्रेस कांफ्रेंस, कहा 'जनाक्रोश को राजनीतिक रंग...'

टेकारी में एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार पर हमले को लेकर महागठबंधन की प्रेस वार्ता, कहा पहले बॉडीगार्ड ने चलाई गोली, फिर भड़के लोग। टिकारी विधायक जन आक्रोश को राजनीतिक रंग देने का कर रहे हैं कुत्सित प्रयास

The Grand Alliance held a press conference regarding the att
HAM प्रत्याशी पर हमला मामले में महागठबंधन ने किया प्रेस कांफ्रेंस, कहा 'जनाक्रोश को राजनीतिक रंग...'- फोटो : Darsh News

गया जी: टेकारी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अनिल कुमार पर हुए कथित हमले के मामले ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं ने शहर के गेवाल बीघा स्थित एक निजी आवास में एक प्रेस वार्ता कर घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुशवाहा, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव सह चुनाव प्रभारी एडवोकेट बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप, सीपीआई माले के रामचन्द्र प्रसाद, पूर्व विधायक शिववचन यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सह चंद्रवंशी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक आजाद ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। वास्तव में विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब विधायक अनिल कुमार को गांव वाले ने सड़क नहीं बनने से पैदल चलने का आग्रह किया लेकिन उनके अंगरक्षक ने सबसे पहले गोली चलाई, जिसके बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई।

उन्होंने ने कहा कि किसी खास जाति समुदाय को एक दल से जोड़ना गलत है। उन्होंने दावे के साथ कहा कि अगर वे लोग राजद से जुड़े होते तो 2020 के विधानसभा चुनाव में लगभग 600 वोट उन्हें प्राप्त नहीं होता। बीरेन्द्र गोप ने कहा कि एनडीए के लोग पूरे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में चल रहे आंधी से घबराकर राजद पर झूठ मूठ का आरोप मढ़ रहे हैं। एनडीए के नेता इस घटना को जानबूझकर राजनीतिक रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक स्थानीय विवाद था, जिसे राजनीतिक षड्यंत्र बताना गलत होगा। नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके।

प्रेस वार्ता में शामिल नेताओं ने कहा कि टेकारी की जनता हमेशा शांति और सद्भावना में विश्वास रखती है। लेकिन हाल के दिनों में राजनीतिक लाभ के लिए तनाव बढ़ाने की कोशिशें हो रही हैं, जो लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने चुनाव आयोग से भी अपील की कि आगामी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इस बीच, एनडीए प्रत्याशी अनिल कुमार की ओर से अब तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है, हालांकि उनके समर्थकों का कहना है कि विधायक पर हमला सुनियोजित था। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp