Join Us On WhatsApp

मतदान से पहले महागठबंधन को भी लगा बड़ा झटका, इस सीट के उम्मीदवार का नामांकन हुआ रद्द

मतदान से पहले महागठबंधन को भी लगा बड़ा झटका, इस सीट के उम्मीदवार का नामांकन हुआ रद्द

The Grand Alliance suffered a major setback before the vote
मतदान से पहले महागठबंधन को भी लगा बड़ा झटका, इस सीट के उम्मीदवार का नामांकन हुआ रद्द- फोटो : Darsh News

पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले महागठबंधन को भी बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन के एक प्रत्याशी का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान ही एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया। महागठबंधन के घटक दल VIP के सुगौली उम्मीदवार शशि भूषण सिंह का नामांकन स्क्रूटनी के दौरान किसी कारण से रद्द कर दिया गया है जिसके बाद अब यह सीट महागठबंधन के खाते से चुनाव के पहले ही खत्म हो गया। शशि भूषण सिंह सुगौली से अभी राजद के विधायक हैं। उनके साथ ही राजद के बागी प्रत्याशी ओमप्रकाश सहनी का नामांकन भी रद्द हो गया है।

यह भी पढ़ें   -   महागठबंधन का असली उम्मीदवार कौन? बिहारशरीफ में दोनों ही उम्मीदवार कर रहे चुनाव प्रचार, मतदाता भारी कन्फ्यूजन के शिकार...

सुगौली सीट पर 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से 5 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है जबकि अब सिर्फ 5 उम्मीदवार ही मैदान में हैं। VIP उम्मीदवार शशि भूषण सिंह, RJD के बागी प्रत्याशी ओमप्रकाश सहनी के साथ ही आम आदमी पार्टी के गयासुद्दीन समानी, अपनी जनता पार्टी के सदरे आलम, निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण मोहन झा का नामांकन रद्द हो गया है। अब इस सीट से लोजपा(रा) के राजेश कुमार उर्फ़ बबलू गुप्ता, किसान सुराज दल के जितेन्द्र तिवारी, जन सुराज पार्टी के अजय कुमार झा, बसपा के जुल्फिकार आफताब और जनशक्ति जनता दल के श्याम किशोर चौधरी अब मैदान में हैं। बता दें कि सारण के मढ़ौरा सीट पर लोजपा(रा) के उम्मीदवार सीमा सिंह का भी नामांकन रद्द हो गया था जिसकी वजह से NDA ने भी एक सीट खो दी है।

यह भी पढ़ें   -   कहीं पति-पत्नी तो कहीं दो भाई हैं आमने सामने, काफी दिलचस्प होगा राजनीति में पारिवारिक मुकाबला...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp