Join Us On WhatsApp
BISTRO57

आतंकियों के समर्थन में आने की वजह से पाकिस्तानी सेना को भारतीय सेना ने सबक सिखाई...

The Indian Army taught a lesson to the Pakistani Army for su

Desk:-'याचना नहीं, अब रण होगा' गाने से शुरू हुई तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दौरान एयर मार्शल एके भारती, एयर ऑपरेशन ने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ है, पर पाकिस्तान सुना आतंकियों के बचाव में आ गए इसलिए उसे हमने निशाना बनाया. हमने 7 मई की रात में आतंकियों  को ही टारगेट किया। इसमें पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों का साथ दिया। उनकी एक्शन के बाद हमने जवाबी कार्रवाई की। जिसमें पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ।

 इसके साथ ही भारतीय सेना ने भय बिन होई न प्रीति। चौपाई की चर्चा करते हुए कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया। पड़ोसी मुल्क ने भी जवाबी हवाई हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। दोनों देशों में बढ़ते तनाव के बीच शनिवार शाम सीजफायर पर फैसला हुआ। जिसके बाद अब हालात सामान्य हैं। इस बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत है। वहीं तीनों सेनाओं की डीजी ऑपरेशंस की ब्रीफिंग हुई, जिसमें सेना ने यह भी कहा कि वह हर हमले के लिए तैयार है। 

DGAO एके भारती ने तुलसीदास कृत रामचरितमानस की एक चौपाई पढ़ी। विनय न मानत जलधि जड़, गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब, भय बिनु होइ न प्रीति। एके भारती ने कहा कि यह चौपाई रामचरितमानस से है, जिसमें श्रीराम ने समुद्र से रास्ता देने के लिए विनती की, मगर जब समुद्र ने तीन दिन तक उनकी विनती नहीं मानी, तो भगवान राम ने क्रोध में कहा कि बिना भय के प्रीति नहीं होती। यानी पाकिस्तान को अब साफ शब्दों में कह दिया गया है कि अगर उसने दोबारा ऐसी हरकत की तो उसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा।

DGMO वाइस एडमिरल ए एन प्रसाद ने कहा कि भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के किसी भी खतरे से निपटने के लिए कई लेयर की तैयारी कर ली थी। हमने लड़ाकू और टोही विमान को काम पर लगा दिया था। हमने अत्याधुनिक रेडार का इस्तेमाल करते हुए हमारे पायलट दिन और रात दोनों ही वक्त तैयार थे। हमने सैकड़ों किलोमीटर कि निगरानी की। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के हवाई जहाज को कई सौ किलोमीटर तक पास आने का मौका नहीं दिया।DGMO ने कहा कि जब हौसले बुलंद हों तो मंजिलें भी कदम चूमती हैं। हमने अपने एयर डिफेंस की तैयारी पहले ही कर ली थी। जब पाकिस्तान एयरफोर्स ने हमारे एयर फील्ड पर लगातार हमले किए तो हमारे सिस्टम ने उसे विफल किया। हमारी एयरफील्ड हर तरह से ऑपरेशनल है।

पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। उन्होंने बताया कि नूरखान एयरबेस को तबाह कर दिया गया। DG AO ने बताया कि स्वदेशी आकाश सिस्टम का इस्तेमाल हुआ। पाकिस्तान की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। पाकिस्तान के ड्रोन लेजर गन को भी टारगेट किया। पाकिस्तान के एक-एक ड्रोन को मार गिराया.पाकिस्तान के नूरखान एयरबेस को तबाह किया।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp