नालंदा: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान बुधवार को नालंदा के बिहारशरीफ पहुंचे जहां उन्होंने बीते दिनों मॉब लिंचिंग के शिकार मोहम्मद अतहर हुसैन के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की तथा पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता भी की और आगे भी हर संभव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का वादा किया।
इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का भी दावा किया और कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और अब तक पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है, आपराधिक घटना को अंजाम देने के बाद उसे उसकी सजा भुगतनी ही होगी।
यह भी पढ़ें - मां अपने प्रेमी के साथ मिल कर करना चाहती थी..., नाबालिग बेटे को लगी भनक और....
मंत्री जमा खान ने कहा कि इस घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया है और पुलिस को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आरोपी चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। अभी हमने कुछ आर्थिक मदद की है जबकि तीन लाख रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर कहा कि किसी भी राज्य में कानून कितना भी कड़ा बना दिया जाये आपराधिक घटनाएं खत्म नहीं होंगी लेकिन हमलोग लगातार अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और सभी अपराधियों को सबक सिखाई जाएगी।
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान से धमकी मिलने के मामले में कहा कि यह हिंदुस्तान है, पाकिस्तान नहीं। यहां कानून का राज है और किसी की गीदड़भभकी नहीं चलने वाली है। हमारे राज्य के मुख्यमंत्री इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, उन्होंने अपने प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत किया है और दृढ़ता से अपना काम भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में बेटी संग पिता के आत्महत्या मामले की जांच करेगी CID, DGP विनय कुमार...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट