 
                        भोजपुर: मोकामा में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव के हत्या का मामला अभी गर्म ही है कि इस बीच शुक्रवार को भोजपुर से दोहरे हत्याकांड की खबर सामने आ रही है। अपराधियों ने व्यवसायी पिता पुत्र की गोली मार कर हत्या कर शव को फेंक दिया। घटना के बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दोनों का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गाँव में बरामद हुई जिसके बाद सनसनी फ़ैल गई। मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गाँव निवासी प्रमोद कुशवाहा एवं उनके पुत्र प्रियांशु कुशवाहा के रूप में की गई है। फ़िलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलघाट गाँव में पिता पुत्र का शव बरामद हुआ। आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधियो ने दोनों को वहां बुला कर फिर गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जयनगर गाँव में अपना घर बना कर रहते थे और पियनिया बाजार में उनकी मिठाई की दुकान है। मृतक प्रमोद कुशवाहा पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता भी थे।
यह भी पढ़ें - चुनाव आयोग को संज्ञान लेकर करनी चाहिए कार्रवाई, सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के द्वारा लगाये आरोपों पर...
बताया जा रहा है कि बीती रात दोनों पिता पुत्र अपनी दुकान पर थे, इसी दौरान किसी ने फोन कर उन्हें बुलाया। दोनों पिता पुत्र बाइक से निकले थे और आज सुबह उनका शव बरामद हुआ है। घटनास्थल से एक बुलेट और मृतक की बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। फ़िलहाल दोहरे हत्याकांड की खबर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फ़िलहाल हत्या के आरोपी और कारणों का पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें - अपराधी चाहे कोई भी हो 'लालघर' जाना ही होगा, JDU ने कर दिया साफ 'नीतीश कुमार को लेकर खाए हैं किरिया'
भोजपुर से आकाश कुमार की रिपोर्ट