Join Us On WhatsApp

डबल नहीं सिंगल इंजन की है NDA सरकार, प्रियंका गांधी ने बता दिया 'कौन है बछवाड़ा से महागठबंधन का उम्मीदवार...'

डबल नहीं सिंगल इंजन की है NDA सरकार, प्रियंका गांधी ने बता दिया 'कौन है बछवाड़ा से महागठबंधन का उम्मीदवार...'

The NDA government is a single engine government, not a doub
डबल नहीं सिंगल इंजन की है NDA सरकार, प्रियंका गांधी ने बता दिया 'कौन है बछवाड़ा से महागठबंधन का उम्म- फोटो : Darsh News

बेगूसराय: बिहार चुनाव में हॉट सीटों में से एक बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहुंची। प्रियंका गांधी ने बछवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गरीब दास के लिए वोट मांगा और महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की। बछवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि आज बिहार की जनता चाहती है कि उनके वर्तमान की बात हो। मोदी जी आते हैं और पूछते हैं कितने पैसे दूँ जबकि जनता का गुजारा नहीं हो रहा है। प्रियंका गांधी ने मोकामा के मामले में कहा कि बिहार की जनता प्रतिदिन यह सह रही है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है, वह घरों से नहीं निकलना चाहती हैं। बिहार में महिला, पिछड़े, अति पिछड़े, दलितों के विरुद्ध लगातार अपराध हो रहा है। 

बिहार में जनता को न तो रोजगार मिल रहा, महंगाई, बेरोजगारी बहुत अधिक है। पलायन की स्थिति ऐसी है कि लोग घरों से दूर हैं, शिक्षा-स्वास्थ्य की स्थिति खराब है। प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा में आम जनता की कोइ सुनवाई नहीं हो रही है। जनता की सुनवाई क्या होगी, यहां तो मुख्यमंत्री की सुनवाई नहीं हो रही है। मोदी कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है लेकिन यह गलत है। यह सिंगल इंजन की सरकार है और सबका रिमोट दिल्ली में है। बिहार की सरकार भी दिल्ली से ही संचालित हो रही है। आपने और राज्यों में भी देखा है जहाँ अचानक ऐसा मुख्यमंत्री आ गया जिसके बारे में किसी ने सुना भी नहीं। अगर डबल इंजन की सरकार है तो फिर जनता को अपना मुख्यमंत्री चुनने दो।

यह भी पढ़ें   -    मौसम की मार रद्द कर रही नेताओं की रैली, अमित शाह-तेजस्वी यादव ने फोन से संबोधित किया जनसभा को...

इस दौरान प्रियंका गांधी ने महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया। इस दौरान उन्होंने बछवाड़ा विधानसभा सीट पर महागठबंधन की तरफ से दो उम्मीदवार होने के सवाल पर कहा कि यहां से महागठबंधन की तरफ से गरीब दास ही उम्मीदवार हैं और वे पूरी मजबूती से मैदान में हैं। बछवाड़ा की जनता उन्हें भरपूर समर्थन दे रही है और वही जीत कर इस बार पटना पहुंचेंगे।

बता दें कि बछवाड़ा विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट में से एक है। इस सीट पर एक तरफ NDA से खेल मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार सुरेंद्र मेहता मैदान में हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन से दो दो उम्मीदवार हैं। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस की तरफ युवा प्रदेश अध्यक्ष गरीब दास और CPI की तरफ से पूर्व विधायक अवधेश राय मैदान में हैं और सभी उम्मीदवार अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें   -    यादवों के विरुद्ध करते हैं टिप्पणी, बिहार आने पर मार देंगे गोली, BJP सांसद को फोन पर मिली धमकी तो...



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp