Daesh NewsDarshAd

देश के नामचीन कोचिंग संस्थान के पटना ब्रांच पर लगा ताला, लाखों फीस जमा करने वाले 200 छात्र परेशान..

News Image

Patna :-देश के बड़े कोचिंग संस्थान द्वारा फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार देश की नामचीन कोचिंग संस्थान  fiit जी के पटना सेंटर में अचानक ताला लटक गया है जिससे करीब 200 छात्र और उनके अभिभावक परेशान हैं. क्योंकि इंजीनियरिंग की तैयारी के नाम पर एक छात्र से दो से चार लाख रुपए फीस के रूप में वसूले में गए थे. इस संबंध में पटना के कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज की गई है जिसके बाद मामले की छानबीन स्वरूप की गई है.

  पटना हाइ कोर्ट अधिवक्ता संजय सिन्हा  मेरे कोतवाली थाना में आवेदन दिया है इस आवेदन के अनुसार फ्रेजर रोड स्थित fiit jee ब्रांच में अपने पुत्र रतन नारायण का दाखिला 28 नवंबर 2023 को JEE 2026 के उद्देश्य से कराया था.रजिस्ट्रेशन शुल्क 3 लाख 33 हजार 525 रुपए जमा किया था.बीते चार पांच महीने से कक्षाएं ड्रॉप चल रही थी,जिसके बाद अचानक जनवरी के प्रथम सप्ताह 2025 में FIIT JEE में पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा फोन पर दूसरे कोचिंग में दाखिला कराने की मांग की ।जिसके बाद अधिवक्ता संजय सिन्हा फ्रेजर रोड fiit jee के कोचिंग ब्रांच पहुंचे जहां मौजूद कर्मियों से जानकारी दी गई कि देश के कई राज्यों में fiit jee कोचिंग पर ताला लग गया है।जिसके बाद पटना फ्रेजर रोड fiit jee कोचिंग   में पढ़ने वाले छात्रों के अभिवावक दर्जनों की संख्या में कोतवाली थाना पहुंचे और करोड़ों के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज fiit jee के मैनेजिंग डायरेक्टर डी के गोयल, सीईओ मनीष आनंद, सीएफओ राजीव बबर सहित अन्य पर मामला दर्ज कराया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाने में कोचिंग संस्थान fiit jee द्वारा फर्जीवाड़ा का आवेदन प्राप्त हुआ है मामला दर्ज कर अनुसंधा के लिए एक टीम गठित कर जांच की जा रही है।वही इस बाबत fiit jee कोचिंग संस्थान प्रशासन की ओर से अबतक कोई स्पष्ट इस विषय में नहीं आया है । फ्रेजर रोड स्थित fiit jee में काम करने वाले कर्मियों से पूछताछ हुई है उन्हें भी इस विषय में ज्यादा जानकारी नहीं है ।मिली जानकारी के अनुसार fiit jee कोचिंग के निदेशक डी के गोयल दिल्ली में रहते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image