Join Us On WhatsApp

बालू घाट पर बर्चस्व की लड़ाई में हत्याकांड के आरोपी को STF ने दबोचा, राइफल और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद...

बालू घाट पर बर्चस्व की लड़ाई में हत्याकांड के आरोपी को STF ने दबोचा, राइफल और भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद...

The STF has apprehended the accused in a murder case stemmin
बालू घाट पर बर्चस्व की लड़ाई में हत्याकांड के आरोपी को STF ने दबोचा, राइफल और भारी मात्रा में कारतूस - फोटो : Darsh News

पटना: बिहार पुलिस इन दिनों अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है और वांछित अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। इसी कड़ी में STF ने जिला पुलिस के सहयोग से एक अपराधी को राइफल और अन्य हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी मनोज कुमार पांडेय के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें     -     केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वायरल वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा 'विपक्ष तो बस....'

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी मनोज कुमार पांडेय राजधानी पटना के कई थाना में दर्ज मामला समेत कई अन्य मामलों में वांछित था। STF की टीम ने जिला पुलिस की सहायता से राजधानी पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने .315 बोर का एक राइफल, एक रेगुलर पिस्टल, 2 मैग्जीन, 24 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। बता दें कि गिरफ्तार मनोज कुमार पांडेय भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू घाट पर चर्चित हर्षित कुमार हत्याकांड में आरोपी था जिसे अब STF ने जिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें     -     CM की सास का निधन, इलाज के दौरान IGIMS में ली अंतिम सांस


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp