Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दिल्ली से बेगूसराय होली खेलने आए कई कांड के आरोपी की घर के पास हत्या..

The accused of many crimes who came from Delhi to Begusarai

Begusarai :- हत्या एवं लूट समेत करीब एक दर्जन कांड के आरोपी को घर से बुलाकर निर्मम हत्या कर दी गई और शव को मक्का के खेत में एसिड डालकर दफना दिया गया, किसान जब अपने खेत में गए तो शव को देखकर पुलिस को सूचना दी.

 यह सनसनीखेज वारदात बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना के रामगिरी चौधरी टोला की है. मृतक का नाम दीपक कुमार उर्फ चिंपू सिंह है. परिजनों की माने तो दीपक कुमार पिछले कई महीने से दिल्ली में रह रहा था और होली मनाने के लिए 10 मार्च को बेगूसराय आया था. उसने परिवार और आसपास के लोगों के साथ बढ़िया ढंग से होली खेली थी इस बीच 16 मार्च की रात में उसे तीन लोग बुला कर ले गए थे लेकिन फिर रात भर वह नहीं आए तो परिजनों ने खोजबीन की और फिर 17 मार्च को मटिहानी पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी.  परिवार और पुलिस की टीम लगातार खोजबीन कर रही थी इस बीच आज मकई के खेत में राजीव का शव मिला है.

 शव मिलने की सूचना पर स्थानीय मटिहानी थाना के साथ ही डीएसपी सुबोध कुमार और जिले के एसपी मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. एसपी ने डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया है, जो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी मनीष कुमार ने कहा कि मृतक दीपक के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज थे. अपराधियों ने दीपक की हत्या कर शव को डी-कंपोज करने का प्रयास किया था.अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही हत्यारे के खिलाफ कार्रवाई करेगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp