Daesh NewsDarshAd

पैसे ठगी की शिकायत पुलिस से करने पर कटिहार में आरोपी ने मार दी गोली..

News Image

Katihar :- पैसे के लेनदेन के विवाद में कटिहार में गोली मार दी गई, घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह घटना जिले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिया में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ताजगंज फसिया निवासी प्रमोद मंडल मनिया जा रहे थे, इसी दौरान उदामा रेखा के मनोहर सिंह से पैसे की लेनदेन को लेकर मनिया स्कूल के निकट विवाद हो गया और मनोहर सिंह ने  गोली चला दी। गोली प्रमोद मंडल के के गर्दन के गर्दन के पास लगीं, घटना के बाद घायल के घरवालों को सूचना दी गई और स्थानीय लोगो के द्वारा घायल प्रमोद मंडल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये।

 घायल के भाई प्रीतम मंडल ने बताया कि प्रमोद के मोबाइल से मनोहर ने बड़ी चालाकी से एक लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए थे  जिसकी शिकायत उन्होंने चार दिन पहले साइबर थाने में भी की है, इसी बात से बिफ़रे मनोहर ने प्रमोद को गोली दाग दी। गोली उसके भाई के गर्दन के पास लगी है और डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश के साथ आरोपी मनोहर की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है, जबकि प्रमोद को सदर अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image