Patna-पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में हत्या की धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूर्णिया पुलिस ने भोजपुर जिले के डुमरिया शाहपुर से रामबाबू नामक युवक को गिरफ्तार किया है. इस युवक ने 13 सेकंड का वीडियो भेज कर पप्पू यादव को अगले 5 से 6 दिन में खत्म कर देने की धमकी दी थी.7480840395 व्हाट्सएप नंबर से धमकी देते हुए राम बाबू राय ने कहा था कि पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में खत्म करने का आर्डर मिला है, हम लोग उसे जल्द मारेंगे. हम पटना पहुंच चुके हैं.
गिरफ्तार राम बाबू राय ने सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो कॉल भेजकर कहा था कि 'पप्पू यादव से कहिए कि वो माफी मांग ले. अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे. हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे. उसने मुझे ये भी कहा कि जिसको देना है मेरा नंबर दे दो और हमें ट्रेस करके दिखाओ.
अब पुलिस ने उसका नंबर भी ट्रेस कर लिया और उसे भी ट्रेस करके अपनी गिरफ्त में ले लिया है पुलिस की टीम उसे लगातार पूछताछ कर रही है.