Desk- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसमें एक बेटे ने ही अपने मां पिता की निर्मम हत्या कर दी, और हादसा करार देने के लिए दोनों के शरीर में आग लगा दी, बाद में उसने पुलिस को भी सूचना दी ताकि किसी प्रकार का शक उस पर न जाए, पर पुलिस की जांच में मामले का खुलासा हो गया और पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटा विपिन कुमार मेडिकल का छात्र है और वह जुआ खेलने का आदी है. वह अक्सर अपने मां पिता से पढ़ाई के लिए पैसे लेता था और उसे जुआ में जाकर हार जाता था. जुआ खेलने के लिए उसने लाखों रुपए कर्ज भी लिए थे, और जब मां पिता ने पैसा देने से इनकार किया तो बेटे ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया पहले अपने मां पिता की हत्या की और फिर शव को आपके हवाले कर दिया.
जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को छबिलापुर थाना इलाके के दोगी गांव के एक घर में दंपती की जली हुई लाश मिली थी.सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो मृतक की पहचान विजय प्रसाद और उनकी पत्नी कांति देवी के रूप में हुई. पुलिस ने घटना को लेकर पुत्री से पूछताछ की तो उसने अज्ञात बदमाशों पर घटना को अंजाम देने की बात बताई थी. मगर पुलिस को बेटी के बयान पर शक हुआ, फिर पुलिस टेक्निकल एविडेंस के आधार पर जांच में जुटी. इस बीच मृतक के बेटे बिपिन के बारे में जानकारी मिली कि वह जुआ खेलने का आदी है, इसके बाद उससे सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी बिपिन कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा है.वह बी. फार्मा का छात्र है,पर मगर वह मोबाइल गेम और जुआ खेलने का बड़ा आदी हो चुका था. माता-पिता से पढ़ाई के नाम पर पैसे मांगता था और जुआ में हार जाता था. उसकी इस हरकत से माता-पिता परेशान थे, मां पिता के पैसा नहीं देने पर उसने गांव से 3 लाख उधार लेकर जुए में हार गया. जब ग्रामीण अपना पैसा मांगने लगे तो उसने अपने मां पिता से पैसे देने को कहा और जब मां पिता ने पैसा देने से मना किया तो उसने क्रूरता की हद पार करते हुए अपनी मां पिता की निर्मम हत्या कर दी और फिर शवों को आग के हवाले कर दिया.