Patna - बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपनी अलग तस्वीर पेश कर रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही उनकी कई एक्टिविटी पहले के कई राज्यपालों से अलग दिख रही है.
आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी को बिहार के नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाले हैं लेकिन वे कई दिन पहले ही पटना पहुंच गए जहां बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने उनका स्वागत किया.
सबसे पहले आरिफ मोहम्मद खान अपने कॉलेज के मित्र के मना करने के बावजूद उनके फुलवारी शरीफ स्थित आवास मिलने पहुंच गए, इसके बाद उनके मित्र ने मीडिया कर्मियों से कहा था कि यह मित्रता कृष्ण और सुदामा की जोड़ी की तरह है, मैंने उन्हें कहा था कि अब आप राज्यपाल हैं मैं राज भवन आकर ही आपसे मिल लूंगा पर वे नहीं माने और मेरे घर मिलने आ गए. इसके बाद आरिफ मोहम्मद खान पटना सिटी जाकर ऐतिहासिक गुरुद्वारा में माथा टेका. नए साल के अवसर पर हुए सीएम नीतीश कुमार के गांव कल्याण विभाग पहुंच गए और उनकी मां की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शाम में जब तेजस्वी यादव उनसे मुलाकात करने राजभवन आए तो फिर वे भी साथ-साथ राबड़ी आवास पहुंच गए, और वहां पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के साथ मुलाकात कर नए साल की बधाई थी.राबड़ी देवी को उनके जन्मदिन की भी शुभकामना दी.
बताते चलें कि आरिफ मोहम्मद खान बिहार आने से पहले केरल के राज्यपाल थे. दूसरे टर्म के लिए उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.