Join Us On WhatsApp

बिहार चुनाव में हवाई संग्राम भी है काफी तेज, NDA ने बुक किया है इतना हेलिकॉप्टर तो महागठबंधन...

बिहार चुनाव में हवाई संग्राम भी है काफी तेज, NDA ने बुक किया है इतना हेलिकॉप्टर तो महागठबंधन...

The air battle in Bihar elections is also quite intense.
बिहार चुनाव में हवाई संग्राम भी है काफी तेज, NDA ने बुक किया है इतना हेलिकॉप्टर तो महागठबंधन...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी जंग तो चल ही रहा है अब राजनीतिक दलों ने आसमान में भी दम दिखाना शुरू कर दिया है। बिहार चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक दलों ने अब तक 15 हेलिकॉप्टरों की बुकिंग की है। इसमें सबसे अधिक हेलिकॉप्टर NDA के पास है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ नेता उड़ान भर रहे हैं और जनसभाओं को संबोधित भी कर रहे हैं। 

इन दलों के पास इतने हेलिकॉप्टर

बिहार चुनाव को लेकर सबसे अधिक हेलिकॉप्टर भाजपा ने बुक कराया है। भाजपा ने अब तक 9 हेलिकॉप्टर बुक कराया है जबकि जदयू ने 2 हेलिकॉप्टर। इसके साथ ही राजद और कांग्रेस ने भी दो-दो हेलिकॉप्टर बुक कराया है। इन सभी हेलिकॉप्टर से नेता क्षेत्रों में घूम रहे रहे हैं और लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -   बिहार में नहीं चल पाए कृष्णा-राजेश, पार्टी ने अविनाश पांडेय को दे दी बड़ी जिम्मेवारी...

कौन घूम रहे NDA के हेलिकॉप्टर में

NDA के घटक दल भाजपा ने 9 हेलिकॉप्टर बुक कराया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता घूम रहे हैं। वहीं जदयू के दो हेलिकॉप्टर में एक से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घूम रहे हैं तो दूसरे से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और अन्य वरीय नेता। वहीं राजद के एक हेलिकॉप्टर में तेजस्वी संग मुकेश सहनी घूम रहे हैं तो एक अन्य हेलिकॉप्टर से दूसरे नेता। इसके साथ ही कांग्रेस ने एक हेलिकॉप्टर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को दिया है तो दुसरे से अन्य नेता घूम रहे हैं।

एक हेलिकॉप्टर पर आता है इतना खर्च

एक जानकारी के अनुसार एक हेलिकॉप्टर के तीन घंटे के उड़ान के लिए कम से कम 9 लाख रूपये और 18 प्रतिशत जीएसटी देना होता है यानि एक हेलिकॉप्टर पर न्यूनतम खर्च साढ़े दस लाख रूपये के आसपास है। वहीं पटना एयरपोर्ट के एक कर्मी के अनुसार इस बार चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले करीब डेढ़ गुना अधिक हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -   महुआ में तेज प्रताप यादव करवाएंगे भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच, तेजस्वी और RJD को लेकर भी दिया बड़ा बयान...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp