Join Us On WhatsApp

खाना खा कर टहलने निकले दो भाइयों का शव नदी से बरामद, छुट्टी पर घर आये थे दोनों भाई...

खाना खा कर टहलने निकले दो भाइयों का शव नदी से बरामद, छुट्टी पर घर आये थे दोनों भाई...

The bodies of two brothers who had gone for a walk after din
खाना खा कर टहलने निकले दो भाइयों का शव नदी से बरामद, छुट्टी पर घर आये थे दोनों भाई...- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा में दो चचेरे भाइयों का शव पंचाने नदी में बरामद होने से पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों का शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतकों की पहचान सिलाव ठाना क्षेत्र के दरियासराय गाँव निवासी शशिभूषण कुमार का 13 वर्षीय पुत्र अमन कुमार और पप्पू प्रसाद का पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई। परिजनों ने बताया कि दोनों भाई बुधवार दोपहर बाद से ही लापता था जिसका शव गुरुवार को नदी से बरामद किया गया।

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दोनों भाई बिहारशरीफ में स्थित एक निजी आवासीय विद्यालय में रहता था और दिवाली की छुट्टी में गांव आया था। बुधवार को दोपहर भोजन के बाद दोनों घूमने निकला था जिसके बाद वापस लौट कर नहीं आया। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका।गुरुवार की सुबह गांव के ही एक किसान ने नदी किनारे चप्पल और कपड़ा देख कर ग्रामीणों को सूचना दी जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने नदी में तलाश शुरू की। तलाश के दौरान एक किशोर का शव पानी से बरामद किया गया जिसके बाद तलाश तीज की गई और फिर दूसरे का शव भी बरामद कर लिया गया। 

यह भी पढ़ें    -    बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान JP Nadda ने बताया RJD का फुलफॉर्म, कहा 'इनकी नियत आज भी 20 वर्ष पुरानी ही है...'

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। घटना के संबंध में सिलाव थानाध्यक्ष मुरली मनोहर आजाद ने बताया कि ग्रामीणों ने दो भाई के लापता होने और आज उसके शव बरामद होने की सूचना दी। दोनों का शव पंचाने नदी से बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -    जेल में बंद बाहुबली मुन्ना शुक्ला की प्रत्याशी बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस को आये कॉल के बाद...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp