Patna :- राजधानी पटना के एक हॉस्टल में पंखे से लटका हुआ छात्र का शव मिला है, पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है वहीं परिजनों को भी सूचित किया गया है.
मुझे जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम कदमकुआं थानांतर्गत काजीपुर नयाटोला स्थित एक हॉस्टल से पंखे से लटके एक युवक का शव बरामद किया गया मृतक युवक का नाम ऋषभ राज है. उसके पिता का नाम संजीव कुमार पासवान है, जो सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटही का निवासी है. मृतक युवक स्नातक 3rd सेमेस्टर का छात्र था और पटना में रहकर रेलवे NTPC भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था। वह रविवार को ही सुपौल स्थित अपने घर से पटना आया था।