पटना: पटना में बीते चार दिनों से लापता किसान का शव गंगा नदी किनारे मिलने के बाद भारी बवाल हुआ और आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया। लोगों के हमले में थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। घटना पटना के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र की है जहाँ चार दिन से लापता किसान का शव मिलने के बाद लोगों ने भारी बवाल किया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही और विपक्षी के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक किसान कन्हैया शर्मा का जमीनी विवाद की वजह से 16 दिसम्बर को अपना खेत देखने गए दियारा क्षेत्र के कुछ हथियारबंद लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अगर कार्रवाई करती तो फिर किसान की जान बच सकती थी। परिजनों ने बताया कि चार दिन के बाद शुक्रवार की शाम कन्हैया शर्मा का शव लखीपुर घाट से शव बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - अब पटना के पार्कों पर तीसरी आंख रखेगी नजर, अवैध गतिविधियों पर लगेगा लगाम...
किसान का शव बरामद होने और बवाल की सूचना पर सालिमपुर थाना की पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लोगों ने जम कर विरोध किया और पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी कर दी। घटना में थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी समेत पुलिसकर्मी अरविन्द कुमार शर्मा, अनंत कुमार यादव, राजेश कुमार गुप्ता, सतीश चंद्र सिंह और मनोज कुमार सिंह जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हमला मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं मामले में एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है और सत्यापन के बाद फिर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसान के अपहरण एवं हत्या मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर 14 नामजद और कुछ लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज किया है जिसमें अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें - नुसरत परवीन को 3 लाख की नौकरी का ऑफर दे बुरे फंसे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, JDU ने कहा...