Daesh NewsDarshAd

बाढ़ में इंटर की महिला परीक्षार्थी का ससुराल में फंदे से लटका मिला शव..

News Image

Barh :- इंटरमीडिएट की परीक्षा दे रही एक महिला का शव अपने ससुराल में फंदे से लटका हुआ मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से छानबीन में जुटी है.

 यह घटना पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर की है. मृतका का नाम काजल कुमारी है, जो लगभग 19 वर्ष की बताई जा रही है। दाहौर में मृतका का ससुराल है। 2 साल पूर्व उसकी शादी अरविंद कुमार से हुई थी, जिससे एक बच्ची भी है। प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद और कलह बताया जा रहा है।ससुराल के परिजनों के अनुसार मृतका इंटर की परीक्षा दे रही थी, लेकिन पेपर अच्छा नहीं जाने के कारण यह सोचकर कि यदि फेल हो जाएंगे तो समाज के लोग क्या कहेंगे? उसने  घर में लिंटर पर रखे एक बांस में दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मृत्यु के बाद ससुराल वाले लोगों  के द्वारा उसके मायके में सूचना दी गई है। युवती का मायका बड़हिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुटहा बताया जा रहा है। मायके से लोग युवती के मौत का समाचार पाकर आ रहे हैं, वहीं घटनास्थल से युवती का पति एवं ससुर दोनों अनुपस्थित है। 

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। हालांकि इस घटना के संबंध में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, मायका पक्ष के लोगों के आने के बाद भी कुछ और बातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।

 पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है वहीं मृतका के पति अरविंद को भी सूचना दी गई है वह काम  पर बेलछी गया हुआ है। मायके वाले आ रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image