Daesh NewsDarshAd

पटना के मोकामा में युवक की हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंका..

News Image

Mokama:- बड़ी खबर पटना जिले के मोकामा से है, जहां एक युवक की हत्या करके शव को मक्का के खेत में फेंक दिया गया है, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार  मोकामा बायपास के पास स्थित मक्का के खेत से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत देखकर मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। युवक की गर्दन पर गोली के निशान पाए गए हैं, जबकि उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और घटना से जुड़ी हर पहलू पर जांच जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना से स्वान दस्ता भी मौके पर पहुंचा है, जो खेत और आसपास के इलाके की गहन छानबीन कर रहा है। वहीं मौके पर पहुंचे बाढ़ एएसपी 1 राकेश कुमार ने बताया कि सुबह में पुलिस को सूचना मिली कि गोसाईगांव के मुसहर टोली में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। तुरंत घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल पहुंची। घटन के प्राथमिक छानबीन में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शरीर पर जख्म है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं एफ एस एल की टीम भी छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके अनुसार आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

अभी तक हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है,लेकिन घटना को लेकर स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image