दरभंगा: दरभंगा में एक निजी विद्यालय के हॉस्टल में एक दस वर्षीय छात्र का शव फंदे से लटका मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया साथ ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया। घटना दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विद्यालय की है जहां समस्तीपुर निवासी दस वर्षीय छात्र कश्यप कुमार का शव फंदे से लटका मिला है। एक तरफ जहां स्कूल प्रबंधन इसे आत्महत्या का मामला बता रहा है तो दूसरी तरफ परिजन हत्या बता रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र अपने माता पिता का इकलौता संतान था और वह अपने नाना नानी के साथ रहता था। बीते 10 सितंबर को उसका दाखिला इस स्कूल में करवाया गया था।
यह भी पढ़ें - कैमूर में सड़क पर उतरे छात्र, कहा 'हो जायेंगे परीक्षा से वंचित लेकिन...'
दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद वह मंगलवार को वापस स्कूल आया था और हॉस्टल में रह रहा था। इसी बीच गुरुवार को उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदा से लटका मिला जिसके बाद स्कूल के कर्मियों ने आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे और हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि बच्चे की हत्या कर उसका शव फंदे से लटका दिया गया है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। हालाँकि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर परिजनों को समझा बुझा कर सड़क जाम खत्म करवाया और मामले की जांच में जुट गई।
यह भी पढ़ें - बिहार की सांस्कृतिक अस्मिता को नई पहचान देता सागर श्रीवास्तव का छठ गीत “बरतिन पर होई ना सहाय”