Desk- खबर मधुबनी से है,जहां एक चौकीदार का शव तालाब के किनारे मिला है. चौकीदार का शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिवार में कोहराम मच गया है. छठ त्योहार की खुशी मातम में बदल गई है.
यह घटना मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के बथनाहा टोला की है।मृतक की पहचान गांव के उमेश पासवान के बेटे कर्ण कुमार पासवान के रूप में हुई है। वह चौकीदारी का काम करता था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब कुछ लोग तालाब की तरह शौच के लिए गए थे तो वहां एक व्यक्ति का शव देखा, जिसकी सूचना गांव में दी गई. उसके बाद मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे. पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है. इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कही है.