Daesh NewsDarshAd

बगहा के बगीचे में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जमीन पर नमकीन और सिगरेट का खाली पैकेट ..

News Image

Bagaha :- बड़ी खबर बगहा से है, जहां एक सुनसान बगीचे में एक युवक का शव फांसी से लटका हुआ मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है वहां पुलिस  शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.

 मिली जानकारी के अनुसार बगहा के गांधीनगर और वाणी पट्टी के बीच एक सुनसान बगीचे में जिसे चौथी का बगीचा कहा जाता है।वहां से एक 24 वर्षीय युवक का शव लटका हुआ पाया गया।वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद विवेक कुमार ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे पेड़ से उतार कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है.

मृतक के पॉकेट से  उसका आधार कार्ड और मोबाइल प्राप्त हुआ, जिससे उसका परिचय प्राप्त हुआ,उसका नाम रहमतुल्लाह है और उसके पिता का नाम हजरत मियां है.घटनास्थल पर जला हुआ सिगरेट, नमकीन का खाली पैकेट प्राप्त हुआ जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि  मौत से पहले यहां नमकीन और सिगरेट का उपयोग हुआ है.

मृतक के भाई सलमान अंसारी ने कहा कि उसका भाई रहमतुल्लाह मानसिक रूप से कमजोर था और वह लगभग एक महीने से घर पर नहीं रह रहा था, उन्हें दोपहर यह पता चला कि उसके भाई का शव बगीचे में पेड़ से लटका हुआ है।जिसके बाद वह घटनास्थल पर अपनी मां के साथ पहुंचा मौत की वजह पुलिस ही पता कर सकती है.

 

स्थानीय निवासी सुधीर सिंह ने बताया कि उन्हें आसपास से जानकारी मिली की एक शव नज़दीक के बगीचे में लटका हुआ है। जिसके बाद आसपास के लोग वहां एकत्रित होने लगे।वहीं पुलिस हत्या या आत्महत्या समेत सभी एंगल से जांच कर रही है.

बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image