Daesh NewsDarshAd

अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले SSB जवान का शव लौटा घर, जानें वजह..

News Image

Desk- अपनी शादी का कार्ड बांटने निकले एसएसबी जवान उज्जवल कुमार चौधरी  का शव उसके घर वापस लौटा है.. अब इस घर में खुशी की जगह चित्कार मचा हुआ है और परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 यह मामला बिहार के बांका जिले के टाउन थाना क्षेत्र के चमरेली चांदन नगर का है. इस गांव के रहने वाले उज्जवल कुमार चौधरी उर्फ गोल्डन की 27 नवंबर को शादी होने वाली थी. 2 साल पहले उसकी SSB में नौकरी लगी थी. पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई थी और कुछ दिन के बाद हुए पटना के दानापुर आ गए थे. अभी उज्जवल दानापुर में ही काम कर रहे थे और शादी के सिलसिले में कुछ दिन पहले अपने घर बांका आए हुए थे.

 अपने सगे संबंधियों को शादी का कार्ड बांटने उज्जवल घर से भागलपुर के लिए ट्रेन से निकले थे. इस बीच वे नाथनगर में खुद ट्रेन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय रेल पुलिस ने शव को जप्त कर आगे की प्रक्रिया शुरू की. इसके साथ ही उज्जवल के परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई. इस सूचना के मिलते ही उज्जवल के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उज्जवल के घर के साथ ही उनकी होने वाली मंगेतर के परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिस घर पर SSB जवान का सेहरा बंधने वाला था, उसे घर से इस जवान की अर्थी निकली है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image